मथुरा (UP) में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर सवार भरतपुर (बयाना) के रहने वाले तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है। हादसा बरेली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब तीन बजे मथुरा में हुआ।
एसपी सिटी (मथुरा) राजीव कुमार ने बताया- बयाना के चार श्रद्धालु कासगंज (UP) के सोरोंजी से गंगाजल लेकर बयाना लौट रहे थे। सभी ट्रैक्टर पर सवार थे। इस दौरान बरेली-जयपुर हाईवे पर एक ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
8 लोगों का दल गया था सोरोंजी भानुदत्त शर्मा ने बताया कि लहचोरा गांव से 5 अगस्त को 8 श्रद्धालु सोरोंजी (कासगंज) गंगाजल लेने गए थे। चार लोग पैदल चल रहे थे, जबकि चार ट्रैक्टर में सवार होकर साथ चल रहे थे। गुरुवार रात तक सभी श्रद्धालुओं को गांव लौटना था। शुक्रवार को शिव मंदिर में गंगाजल अर्पित करने की योजना थी।
मरने वाले सभी एक ही गांव के मरने वालों में भूपेंद्र धाकड़ (32), भीम सिंह (52) और रमन उर्फ बबली (48) शामिल हैं। घायल सोनू (30) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु गांव लहचोरा कलां के रहने वाले थे।
गांव में शोक की लहर गांव में हादसे की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव से 50 से अधिक ग्रामीण मथुरा के लिए रवाना हो चुके हैं।