खंडवा में इंदौर रोड पर रहने वाले उद्योगपति पवन अग्रवाल के घर में बीती 6-7 जून की रात चोरी हो गई। बदमाश घर से करीब 3 किलो चांदी के बर्तन और एक लाख रुपए नकद चुराकर ले गए। घटना का पूरा वाकया CCTV में कैद है, फुटेज पुलिस को दे दिए गए हैं। इसके बावजूद चार दिन बीतने के बाद भी पदमनगर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।
अलमारी तोड़कर ले गए चांदी और नकदी
पवन अग्रवाल के मुताबिक, चोरी रात करीब डेढ़ बजे हुई। उनके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और अलमारी में रखे चांदी के बर्तन और नकदी ले गए। चांदी की कुल मात्रा करीब 3 किलो बताई गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए है। साथ ही एक लाख रुपए नकद भी गायब हैं।
CCTV में दिखे चोर, फिर भी नहीं लिखी रिपोर्ट
घटना के बाद अग्रवाल परिवार ने घर के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें चोर साफ नजर आ रहे हैं। इन फुटेज को पुलिस को भी सौंपा गया, साथ ही थाने में लिखित शिकायत भी दी गई। बावजूद इसके न तो FIR दर्ज हुई और न ही किसी तरह की जांच शुरू की गई।
टीआई बोले- मुझे जानकारी नहीं, अब दिखवाता हूं
पदमनगर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि मैं पिछले तीन दिन से जंगल में अतिक्रमण हटाने की मुहिम में ड्यूटी कर रहा था। चोरी के मामले की जानकारी मुझे नहीं थी। आज ही इस केस को दिखवाता हूं।