छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसों में 3 की मौत: रायपुर में ट्रक से भिड़ी बाइक, जांजगीर में बाइक-स्कूटी टक्कर

रायपुर के गोबरा नवापारा में तेज रफ्तार बाइक सवार 2 दोस्त खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में सिर फटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रात के अंधेरे में युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाए। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

वहीं, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ इलाके में स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस तरह दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की जान चली गई।

हली घटना-

बाइक से गांव लौट रहे थे दोस्त

जानकारी के अनुसार, रायपुर के नवागांव के निवासी डेमन साहू (40) और जितेंद्र ध्रुव (40) दोनों दोस्त थे। दोनों के घर आसपास में हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों दोस्त शनिवार को किसी काम से दूसरे गांव गए थे। रात में वे घर लौट रहे थे।

इसी दौरान नवागांव-रायपुर रोड पर नवागांव से 1 किमी दूर रात करीब 9.15 बजे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक लोहे की छड़ों से भरा हुआ था। ट्रक अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा था। ड्राइवर ने किसी प्रकार का संकेतक भी नहीं लगाया था।

दोनों का सिर फट गया

दोनों युवकों की बाइक तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक नहीं दिख पाया। वे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गए। जिससे उनका सिर फट गया और शरीर के कई अन्य जगहों पर चोटें आई है। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों युवकों को नवापारा सीएचसी लेकर आई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घर पर अकेले कमाने वाले थे दोनों

इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही परिवार में कमाने वाले थे। उनकी मौत से दोनों के घरों में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

दूसरी घटना-

स्कूटी-बाइक की टक्कर, एक मौत

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ इलाके में शनिवार शाम कोसला-भदरा मार्ग स्थित कोसाबाड़ी के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान अजीत कश्यप (25) के रूप में हुई है। वह उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ पामगढ़ से अपने गांव कोसला लौट रहा था।

दूसरी तरफ, पनगांव निवासी युवराज साहू (28) स्कूटी से भदरा गांव के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अजित कश्यप को सिर पर गंभीर चोट आई। बाइक पर सवार उमेंद्र पटेल, शंकर पटेल और स्कूटी चला रहा युवराज साहू भी घायल हो गया।

बिलासपुर सिम्स में मृत घोषित

सभी घायलों को पहले सीएचसी अस्पताल पामगढ़ ले जाया गया। अजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का सीएचसी में इलाज जारी है। पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement