अजमेर: की मांगलियावास थाना पुलिस ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से लूट और चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग में ली गई बाइक बरामद की है. आरोपियों ने महिला पर हमला कर सोने का मादलिया लूट लिया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सोमवार को मामले का खुलासा एसपी वंदिता राणा की ओर से किया गया.
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 4 अगस्त को मांगलियावास थाने में बुजुर्ग महिला के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां को बीच सड़क पर रोक कर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मां पर चाकू से गले पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और थाने की टीम ने अलग-अलग जगह पर दबिश दी. इसी बीच सूचना मिली कि तीन बाइक सवार ब्यावर से अजमेर की तरफ आ रहे हैं. टीम ने नाकाबंदी कर डिटेन किया. पूछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला ब्यावर निवासी अजय (20), जसवंत सिंह उर्फ बबलू (18) और सतपाल सिंह उर्फ सोनू(20) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.