IPL 2025 से बाहर हुए 3 और खिलाड़ी, RCB-मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों की वजह से टल गया था लेकिन अब इसका आगाज 17 मई से शुरू हो रहा है. बड़ी खबर ये है कि कई विदेशी खिलाड़ी जो अपने वतन वापस लौट गए थे वो अब इस लीग में हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं. जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन और सैम कर्रन आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत नहीं लौट रहे हैं. जेमी ओवर्टन और सैम कर्रन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे और आर्चर राजस्थान रॉयल्स टीम में थे. बता दें ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

Advertisement

आरसीबी-मुंबई को मिली खुशखबरी

हालांकि इस बीच आरसीबी और मुंबई इंडियंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. वो इसलिए क्योंकि जॉस बटलर, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन और जैकब बेथल 15 मई तक भारत पहुंच जाएंगे. विल जैक्स मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं और जैकब बेथल, लिविंगस्टन आरसीबी का हिस्सा हैं. वहीं जॉस बटलर गुजरात टाइटंस की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. ये तीनों ही टीमें इस सीजन चैंपियन बनने की दावेदार

हालांकि फिल सॉल्ट को लेकर कोई खबर नहीं आई है. आरसीबी का ये खिलाड़ी टूर्नामेंट रुकने से पहले चोटिल हो गया था, उनकी जगह बेथल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा था. अब सॉल्ट भारत आएंगे या नहीं इसपर स्थिति साफ नहीं हुई है. जोफ्रा आर्चर के वापस नहीं आने पर राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि ये खिलाड़ी चोटिल है और वो चोट से उबर रहे हैं. वो जल्द से जल्द फिटनेस हासिल कर सकें ये राजस्थान की टीम के लिए सबसे अहम है.

इंग्लैंड के एक और बड़े खिलाड़ी मोईन अली वापस लौटेंगे या नहीं, ये अबतक साफ नहीं हो पाया है. उनके पिता मुनीर अली ने एक वेबसाइट को बताया कि अगले 24 घंटे में मोईन अली फैसला लेंगे. बता दें भारत-पाकिस्तान संघर्ष की वजह से आईपीएल का पूरा शेड्यूल बदला गया और अब ये 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. प्लेऑफ की जंग 29 मई से शुरू होगी और 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Advertisements