Left Banner
Right Banner

सुकमा एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के शव बरामद

सुकमा: सुकमा के बार्डर एरिया में चल रहे मुठभेड़ में जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. अबतक तीन माओवादियों के शव जवानों ने बरामद किए हैं. गृहमंत्री ने बताया कि जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को ये बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी.

सुकमा एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 6 जनवरी को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट कर माओवादियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया. इस ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवना शहीद हुए थे और एक ड्राइवर की भी मौत हुई थी. नक्सलियों की इस करतूत से जवानों के बीच भारी गुस्सा है. गृहमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों की मेहनत और ताकत से जल्द ही बस्तर में नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का टाइमलाइन दिया है, उसपर हम खरे उतरेंगे.

हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. माओवादियों को जवान मुंहतोड़ जवाब देंगे. बीजापुर हमले के बाद जवान गुस्से में हैं – विजय शर्मा, गृहमंत्री

कहां हुई मुठभेड़: नक्सलियों से एनकाउंटर सुकमा और बीजापुर के बार्डर एरिया में हुआ. सुकमा पुलिस के मुताबिक जवान रुटीन सर्च अभियान पर निकले थे. टीम में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टीम शामिल है. संयुक्त अभियान के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. साल 2025 में अबतक 9 नक्सली बस्तर में मारे जा चुके हैं. पिछले साल अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.

Advertisements
Advertisement