राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही घर से चार लोगों के बेहोश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को उस वक्त मिली जब एक व्यक्ति ने PCR कॉल कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा और घर अंदर से बंद है.
कॉल करने वाले शख्स जीशान ने पुलिस को बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और दो अन्य लोग- हसीब (जो फिलहाल उपचाराधीन है) और एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर थे. चारों लोग एयर कंडीशनर (AC) मैकेनिक का काम करते हैं और एक कमरे के सेट में रह रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मकान की पहली मंज़िल पर चारों व्यक्ति बेहोश पड़े थे. तुरंत सभी को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में दम घुटने या गैस लीक जैसी आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी और मौत का कारण पता चल सकेगा. तब तक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.