दुर्ग: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दुर्ग जिले के ग्राम ढोर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली. तीनों एक ही परिवार के थे. इस सड़क हादसे में एक 2 साल का बच्चा भी काफी जख्मी हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.
ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: घटना आज सुबह की है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशिक परिजनों और गांव के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है. सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिससे एक्सीडेंट हुआ.
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ट्रक एक्सीडेंट में एक पुरुष, महिला और एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. गृह प्रवेश के कार्यक्रम में भाई-बहन और 2 बच्चे जा रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ. ट्रक राजनांदगांव का है जो शहर से जा रहा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है परिजनों को और ग्रामीणों को समझने की प्रयास किया जा रहा है.
कवर्धा में खड़े ट्रक में घुसी बाइक: इधर कवर्धा में भी दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सालिया के पास की है. सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़ी एक हाईवा ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घुस गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों नवागांव के रहने वाले थे, जो किसी काम से कवर्धा आए थे और काम होने के बाद अपने गांव जा रहे थे.