जांजगीर-चाम्पा : जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बिर्रा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, सड़क किनारे काम कर रहे 3 मजदूरों को पिकअप वाहन ने कुचल दिया है. हादसे में 1 मजदूर फेंकूलाल पटेल की मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर जीवन धीवर और चेतन धीवर को गम्भीर चोट आई है.
जिन्हें जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटनाकारित वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का मौहाल है और मौके पर चीख-पुकार मच गई थी.
दरअसल, बिर्रा के बसंतपुर रोड में एक घर बन रहा है. इसके लिए सड़क किनारे 3 मजदूर, मटेरियल बना रहे थे. यहां पिकअप वाहन ने तीनों मजदूरों को कुचल दिया और तीनों मजदूर फेंकूलाल पटेल, जीवन धीवर और चेतन धीवर दूर छिटक गए और तीनों मजदूरों को गम्भीर चोट आई.
इसके बाद तीनों घायलों को बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया था, जहां से जांजगीर के जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां डॉक्टर ने मजदूर फेंकूलाल पटेल को मृत घोषित कर दिया और अन्य दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच जारी है.