8 साल में सीएम हाउस पर 30 करोड़ खर्च! बीजेपी ने केजरीवाल से पूछे तीखे सवाल…

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सादगी से सरकार चलाने के दावे के साथ सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल की पांच सितारा जिंदगी की पोल तो उनके चोरी-चोरी चुपके-चुपके बनाए गए 52 करोड़ के शीशमहल ने खोल दी थी. पर आज हम देश की जनता के सामने केजरीवाल के पांच सितारा जीवन और भ्रष्टाचार का एक सबूत रख रहे हैं. हमारी मांग है कि केजरीवाल इस पर तुरंत जवाब दें.

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, महाराष्ट्र के एक नागरिक ने आरटीआई लगाकर 2015 से 2022 के बीच अरविंद केजरीवाल के पुराने बंगले में टूट-फूट, सीवर, बिजली और रखरखाव खर्च का ब्यौरा मांगा. इसका जवाब खुद तत्कालीन केजरीवाल सरकार ने 29 दिसंबर 2023 को दिया था. खर्च का जो आंकड़ा सामने आया है वो केजरीवल के पांच सितारा जीवन और सरकारी कामों में भ्रष्टाचार की पोल खोलता है.

29 करोड़ 56 लाख 35 हजार 74 रुपये खर्च हुए

उन्होंने बताया कि आरटीआई आवेदक ने उस जवाब को दिल्ली भाजपा को फॉरवर्ड किया है. सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में शायद बड़े-बड़े उद्योगपतियों के मकानों या मल्टीप्लेक्स का भी इतना सालाना खर्च नहीं होता होगा, जो केजरीवाल के पुराने बंगले का था. आरटीआई जवाब के अनुसार, 31 मार्च 2015 से 27 दिसंबर 2022 के बीच केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित पुराने सरकारी बंगले में सामान्य टूट-फूट, सीवर, बिजली से जुड़े कामों पर 29 करोड़ 56 लाख 35 हजार 74 रुपये खर्च हुए.

राजसी स्तर का रखरखाव या इसमें भी भ्रष्टाचार

सचदेवा ने कहा कि आरटीआई से मिली जानकारी से साफ है कि 2015 से 2022 के बीच करीब 8 साल में केजरीवाल के पुराने बंगले पर हर साल औसतन 3 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपये रखरखाव पर खर्च हुए. किसी एक सरकारी बंगले पर लगभग 3 करोड़ 69 लाख का सालाना रखरखाव खर्च दिखाता है कि केजरीवाल किस राजसी स्तर का रखरखाव रखते थे या फिर इसमें भी भ्रष्टाचार का खेल होता होगा.

Advertisements