-Ad-

CRPF कॉन्स्टेबल के घर से 30 लाख की चोरी:सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और कैश ले उड़े चोर

अंबिकापुर के नमनाकला में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने कैश और जेवर समेत 30 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली। कॉन्स्टेबल का परिवार सोमवार सुबह गृहग्राम से वापस लौटा तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। दो संदिग्ध मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

Advertizement

जानकारी के मुताबिक, नमनाकला के मुखर्जीनगर निवासी बृजेश सिंह सीआरपीएफ की बटालियन में कॉन्स्टेबल हैं। बृजेश सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार को घर में ताला बंद कर गृह ग्राम सोनगरा चले गए थे। सोमवार सुबह जब वे परिवार सहित लौटे तो मेन गेट का ताला और बेडरूम का ताला टूटा था। वे बेडरूम में पहुंचे तो अलमारी टूटी हुई मिली एवं अलमारी में रखा जेवरों से भरा ब्रिफकेस बाहर पड़ा था।

30 लाख रुपए से अधिक की चोरी

चोरों ने अलमारी से करीब 80 हजार रुपए नगदी, 31 तोला सोने के जेवर और चांदी के जेवरों की चोरी की है। बृजेश सिंह के भाई का कमरा भी बगल में है, जिसकी अलमारी चोरों ने नहीं तोड़ी। चोर आसानी से चोरी के बाद बाहर निकल गए।

घटना की सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल की टीम पहुंची। फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर भी जांच के लिए पहुंचे। कमरे की अलमारी और अन्य स्थानों पर फिंगर प्रिंट की तलाश की गई, लेकिन टीम को कहीं भी चोरों के फिंगर प्रिंट नहीं मिले। इससे घटना में प्रोफेशनल चोरों के शामिल होने की आशंका है।

बृजेश सिंह के घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन चार दिनों पूर्व बिजली चमकने के दौरान सीसी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया था। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो दो संदिग्ध बीती रात मिशन के बाउंड्रीवाल की ओर से आते दिखे। दोनों संदिग्ध करीब 45 से 50 मिनट बाद वे वापस भी जाते दिखे। हालांकि सीसी कैमरों में उनका चेहरा स्पष्ट नहीं है।

पुलिस दोनों युवकों के हुलिए से उनकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसी कैमरों में मिले फुटेज से संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जाएगी।

 

 

Advertisements