Vayam Bharat

अबूझमाड़ में 30 नक्सली ढेर, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ नक्सल ऑपरेशन

नारायणपुर/दंतेवाड़ा: नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बार्डर एरिया अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ फोर्स का एनकाउंटर हुआ. मुठभेड़ में अबतक 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के बीच हुई है. जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है वो पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे एनकाउंटर शुरु हुआ. एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ की टीम शामिल है. सफल एनकाउंटर सीएम साय ने जवानों को बधाई दी है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी जवानों को शाबाशी दी है.

Advertisement

अबूझमाड़ में 30 नक्सली ढेर: जवानों को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की बैठक चल रही है. फोर्स ने सूचना के बाद ही इलाके की घेरबंदी शुरु कर दी. एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. एडिशनल एसपी ने कहा है कि 30 नक्सलियों के शवों को मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया है. एडिशनल एसपी ने इसे अबतक की बड़ी सफलता करार दिया है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सिलयों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कई नक्सिलयों के गंभीर रुप से घायल होने की भी खबर है.

एनकाउंटर अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के जंगलों में चल रही है. अबतक 30 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं.: आरके बर्मन, एडिशनल एसपी

मारे गए माओवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. जवान जब एनकाउंटर के बाद कैंप में लौटेंगे तब पूरी स्थिति साफ होगी.: प्रभात कुमार, एसपी

हथियारों का जखीरा बरामद: एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. बरामद हथियारों में AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी शामिल हैं. एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. जवानों के मोर्चे से लौटने के बाद घटना की जानकारी विस्तार से मीडिया के सामने रखी जाएगी.

Advertisements