30 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत: खेत में सिंचाई के लिए बना रहा था कुआं

अशोकनगर जिले के शाढौरा क्षेत्र के झीला गांव में बुधवार सुबह एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। 30 वर्षीय किसान गोलू रघुवंशी अपने खेत में रबी सीजन की सिंचाई की व्यवस्था के लिए कुएं का सीसी निर्माण करवा रहा था.
इसी दौरान वह ट्रैक्टर ट्राली में लाए गए लोहे के सरिए को उतार रहा था। सरिया उतारते समय वह ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया। करंट लगते से गोलू वहीं गिर पड़ा.
घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीणों ने गोलू को निजी वाहन से जिला अस्पताल अशोकनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शाम को गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार गोलू रघुवंशी खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह शादीशुदा था और उसका एक छोटा बेटा है। पिता रमेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि गोलू खेत में सिंचाई की तैयारी में जुटा था और रबी फसल के लिए खुद का कुंआ बनवा रहा था.
Advertisements