शिवपुरी में भंडारे का बासी भोजन करने से 300 लोग बीमार, 91 अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में रविवार-सोमवार की रात आयोजित भंडारा में बासी भोजन करने से करीब 300 लोगों को की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त की समस्या होने लगी।

Advertisement

इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ लोगों के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंची और उपचार प्रारंभ किया। ज्यादा तबीयत खराब होने पर 91 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य का उपचार गांव में ही किया जा रहा है।

हनुमान मंदिर की स्थापना पर भंडारा

करैरा अनुभाग के ग्राम मामौनीकलां में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हनुमान मंदिर की स्थापना करवाई है। शनिवार को मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मामौनीकलां व पड़ोस में स्थित मजरा टपरियन सहित लेदीपुरा के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से भोजन किया था।

अगले दिन भी वितरित किया भोजन

भंडारा अधिक बन जाने के कारण काफी भोजन बच गया। इसे आयोजक मंडल ने प्लास्टिक की पालीथीन से ढंक कर रख दिया। रविवार को सभी गांव वालों को एक बार फिर सपरिवार निमंत्रण दिया गया कि गांव में कोई भी भोजन न बनाए, भगवान की प्रसादी बची है, सभी लोग प्रसाद ग्रहण करें।

लोगों ने घर ले जाकर अगले दिन शाम को भी खाया

इस पर गांव वालों ने रविवार की सुबह भी वासी भोजन किया। कई गांव वाले बर्तनों में भरकर भंडारे के भोजन को घर पर भी ले गए। इस तरह से उन्होंने रविवार की शाम को भी वही भोजन कर लिया। ऐसे में गांव वालों की तबीयत अचानक खराब होना शुरू हो गई।

देखते ही देखते सुबह तक गांव के करीब तीन सौ लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय पर उपचार दिए जाने से सभी को स्वास्थ्य लाभ है।

Advertisements