औरंगाबाद में 300 भेड़ों की लूट — मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई अभी भी फरार!

औरंगाबाद: भेड़ की लूट कांड में संलिप्त आरोपी को सलैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी फुलेश्वर चौहान के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. दरअसल, घटना बीते 8 अगस्त के सुबह की है. सलैया थाना क्षेत्र के बूंदी बिगहा स्थित द्वारपाल पहाड़ के पास अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर गड़ेरियों को बंधक बनाकर करीब 300 भेड़ों की लूट कर ली गई थी.

 

 

 

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देशन में मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी चंदन कुमार नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. सोमवार को मदनपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान सीडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर भेड़ लूटकांड मामले में उपयुक्त साक्ष्य और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

 

 

उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को कारित किया करता है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.

Advertisements