31000 मुर्गियां गड्ढे में दफन… UP के इस जिले में तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू, अंडा-चिकन पर लगा बैन

उत्तर प्रदेश के रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. पिछले सप्ताह एक पोल्ट्री फार्म में कई मुर्गियों की अचानक मौत होने के बाद, नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. सभी पोल्ट्री फार्मों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे को ‘संक्रमित क्षेत्र’ घोषित कर दिया. संक्रमित क्षेत्र में सभी पोल्ट्री फार्मों में पक्षियों को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने का काम शुरू हो गया है, जिसे ‘कल्लिंग’ (Culling) कहते हैं. इसके साथ ही, निगरानी क्षेत्र में पक्षियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और सभी पोल्ट्री फार्मों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

चिकन- अंडे खाने से बचें

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि अधपका चिकन या अंडे खाने से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक कर रही हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

प्रशासन ने बुलाई आपात बैठक

फिलहाल जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता लिया है. अधिकारियों के निर्देश के बाद संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से मुर्गा, चिकन और अंडे की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. इसके साथ ही अधिकारियों लोगों से सतर्क रहने और साफ सफाई रखने की अपील की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन ने आपात बैठक बुलाकर जिले भर में चिकन परोसने वाले होटलों सहित सभी दुकानों को तीन हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है.

Advertisements