बैंक गारंटी-FD के नाम पर 32 लाख की ठगी:ओडिशा के युवक ने CG के 3 लोगों से ठगे पैसे, फर्जी सर्टिफिकेट दिया, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में एक युवक ने जगदलपुर के 3 लोगों से बैंक गारंटी और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर 32 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की है। वहीं अब बस्तर पुलिस ने ओडिशा के कोरापुट के रहने वाले आरोपी को जगदलपुर महारानी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, अलग-अलग मामले में बैंक गारंटी बनवाने के लिए 25 प्रतिशत राशि बैंक में एफडी के रूप में जमा करवाने के नाम और ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर से डिजीटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड फर्जी दस्तावेज बनवाकर रकम की धोखाधड़ी की है। मामले में ओडिशा के युवक आशीष कुमार रथ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि, इंदिरा वार्ड मोतीतालाब पारा जगदलपुर के निवासी आनंद शुक्ला (47) ने सिटी कोतवाली में एक लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि SOUL ARTS OF FINSNNCE COMPANY PVT.LTD के संचालक आषीश कुमार हैं। जिन्होंने बैंक गारंटी बनवाने के लिए 25% राशि बैंक में FD के रूप मे जमा करवाने के नाम पर 10 लाख 20 हजार रुपए की फर्जी FD दस्तावेज देकर धोखाधड़ी की है।

अन्य 2 लोगों से भी ठगी

वहीं सैय्यद मोईनुल हक से 19 लाख 80 हजार रुपए और संगीता कौर से 2 लाख 50 हजार की ठगी हुई है। इनका कहना है कि जब पैसों की जरूरत थी तो दस्तावेज को लेकर जगदलपुर की एक बैंक की मुख्य शाखा में गए। बैंक ने दस्तावेज को फर्जी बताया। जब युवक से इस बारे में कहा गया तो उसने कहा कि पैसे वापस कर देगा।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इनकी शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की। जिसके बाद आशीष कुमार रथ को जगदलपुर के महारानी अस्पताल के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि SOUL ARTS OF FINSNNCE COMPANY PVT.LTD का FOUNDER&CEO हूं। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Advertisement