पॉपुलर कोरियन एक्टर Park Min Jae की 32 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. कोरियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो चीन में छुट्टियां मना रहे थे. उनकी मौत की खबर उनके परिवार और एजेंसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उनके फैंस को दी.
नहीं रहे पार्क मिन जे
अब उनका अंतिम संस्कार दक्षिण कोरिया के इवाह सियोल हॉस्पिटल में 4 दिसंबर को किया जाएगा. पार्क के परिवार और एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके फैंस को इस बात की सूचना दी. पार्क के छोटे भाई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने भाई के लिए लिखा, ‘हमारा प्यारा भाई शांति से सो गया है. हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें अंतिम बार विदा करने आ सकें.’
वहीं पार्क की एजेंसी ‘बिग टाइटल’ ने भी उनके लिए लिखा, ‘पार्क मिन जे, जो एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर और हमेशा अपने बेस्ट देते थे अब हमारे बीच नहीं रहे. यूं तो अब हम लोग उनके काम को आगे और नहीं देख पाएंगे, लेकिन हम उन्हें बिग टाइटल के सबसे खास एक्टर के तौर पर याद रखेंगे. उम्मीद है उनकी आत्मा को शांति मिले.’
पार्क मिन जे के प्रोजेक्ट्स
पार्क मिन जे ने कई सारे कोरियन ड्रामा फिल्मों और सीरीज में काम किया हुआ है. उन्हें सबसे ज्यादा कोरियन ड्रामा सीरीज ‘आइडल: द कूप’ में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इसके अलावा ‘लिटल वुमन’, ‘नंबर्स’, ‘कोरियन-खितन वॉर’, ‘कॉल इट लव’ जैसे कोरियन ड्रामा में भी काम किया हुआ है. उन्होंने हाल ही में कोरियन वेब ड्रामा ‘स्नैप एंड स्पार्क’ में काम किया था.