सुपरमैन’ से काटा गया 33 सेकंड का किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड पर भड़की एक्ट्रेस, बोली- खुद तय करने दो… 

चुप’, ‘स्कैम 1992’ और ‘द फैमिली मैन’ फेम श्रेया धनवंतरी ने ‘सुपरमैन’ फिल्म से किसिंग सीन हटाने पर नाराजगी जताई है. श्रेया ने CBFC यानी सेंसर बोर्ड पर अपना गुस्सा उतारा है. उनके मुताबिक बोर्ड के इन बेतुके फैसलों से फिल्म का एक्सपीरियंस खराब होता है. वो मानती हैं कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है.

Advertisement1

दरअसल, हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ को भारत में रिलीज किए जाने से पहले, एक 33 सेकंड के किसिंग सीन को सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया. इस फैसले को श्रेया ने गलत बताया और कहा कि इससे दर्शकों का सिनेमा देखने का अनुभव खराब होता है. दर्शकों को खुद तय करने की आजादी होनी चाहिए कि वो क्या देखना चाहते हैं.

11 जुलाई की शाम श्रेया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज हेडलाइन शेयर की, जिसमें लिखा था, “CBFC ने 33 सेकंड लंबा किसिंग सीन डिलीट किया क्योंकि वो बहुत सेंशुअल था.” श्रेया को ये रास नहीं आया. इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- वो चाहते हैं कि हम थिएटर में जाकर फिल्म देखें, पाइरेसी न करें. लेकिन फिर थिएटर का अनुभव इतना खराब क्यों बना देते हैं? हमें खुद तय करने दो कि हम क्या देखना चाहते हैं! हमें अपने समय और पैसे का इस्तेमाल कैसे करना है, ये हमें तय करने दो.

सेंसरशिप पर कहे कड़े शब्द

श्रेया ने आगे लिखा कि- ये कितना बेतुका है! फिर वो दर्शकों को दोष देते हैं कि लोग थिएटर क्यों नहीं जाते और फिर हैरान होते हैं कि लोग ओटीटी और टीवी पर औसत कंटेंट क्यों देखते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आप बाकी ऑप्शन्स को असहनीय बना रहे हैं. सिनेमा हॉल फिल्म देखने का सबसे अच्छा तरीका है. आप हमें बच्चों की तरह ट्रीट करके इस अनुभव को मार रहे हैं.

श्रेया की बातों से यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये बात सही है कि सेंसर बोर्ड की फिल्मों में हद से ज्यादा दखलअंदाजी फिल्म का सही मूड ही बिगाड़ देती है. वहीं कई और ने लिखा कि आखिर एक किसिंग सीन क्यों हटाया गया, जबकि दूसरा छोड़ दिया गया. 9 जुलाई को सुपरमैन के प्रीमियर में मौजूद दर्शक भी इस कट को देखकर परेशान और कन्फ्यूज थे.

Advertisements
Advertisement