बदायूं : के एच पी इंटरनेशनल स्कूल फील्ड में जिले की कई ब्लाक, नगर पंचायत और नगरपालिका के 332 शादियां सम्पन्न हुई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 332 जोड़े नव विवाह के बंधन में बंधे.नव विवाहित जोड़ों में हिंदू व मुस्लिम व बौद्ध धर्म सहित 332 जोड़े नव विवाह सूत्र में बंधे.
बदायूं जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं काफी भव्य रहीं डीएम निधि श्रीवास्तव एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह सीडीओ केशव कुमार की मौजूदगी में समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में योजना के अनुसार में नवदम्पत्तियों को उपहार प्रदान किए गए.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष ब जिला अध्यक्ष सहित जिले के गणमान्य भी रहे मौजूद। शहनाई की गूंज और मंत्रोच्चार के साथ हिंदू विवाह सम्पन्न हुए तो मुस्लिम और बौद्ध विवाह भी अपनी अपनी धर्म पद्धति से सम्पन्न कराये गए. सभी लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। पूरा कार्यक्रम बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एचपी इंटरनेशनल स्कूल के फील्ड में भव्य सामूहिक विवाह का समारोह आयोजित किया गया.