कहते है कि कानून के हाथ इतने लंबे होते है कि कोई भी अपराधी उससे बच नहीं सकता है. ऐसा ही कुछ गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिला है. यहां एक आरोपी ने 90 के दशक में एक महिला से चेन स्नेचिंग की थी और वह तभी से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में 34 साल बाद आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
अहमदाबाद में 34 साल पहले एक युवक महिला के गले से चेन स्नेचिंग करके फरार हो गया था. महिला अपने घर जा रही थी. इस दौरान आरोपी शख्स अपनी बाइक से उसके नजदीक आया और फिर मौका मिलते ही उसके गले की चेन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद महिला ने नजदीकी थाने में पहुंचकर आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.
34 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की निशानदेही पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने कई दिनों तक आरोपी की तलाश की. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने काफी दिनों तक मामले की जांच की मगर कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने इस फाइल को बंद कर दिया था. 1990 के दशक के केस में पुलिस को अब सफलता मिली है. पुलिस ने 34 साल पहले हुए क्राइम में 71 साल के लुटेरे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से उसके फरार होने और चेन से संबंधित विषयों पर पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास को खंगालने की भी कोशिश कर रही है. आरोपी 34 से फरार चल रहा था. वह आराम से अपना जीवन यापन कर रहा था.