अमेठी : बेटे को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर साइबर ठगों ने पिता को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 35 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए थे. मामले में पीड़ित की शिकायत पर जांच कर रही कमरौली पुलिस ने पीड़ित के पूरे पैसे उसके खाते में वापस करा दिए. अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया है.
दो माह पूर्व कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा निवासी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के मोबाइल पर आई वीडियो काल में साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें बताया कि दिल्ली में पढ़ रहा उनका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो काल में बात कर रहे व्यक्ति के पीछे पुलिस कर्मी आते जाते दिख रहे थे. जिससे सन्तोष श्रीवास्तव को उनकी बात पर भरोसा हो गया और वह अपने बेटे को बचाने की मिन्नतें करने लगे. जिस पर साइबर ठगों ने एक खाते पर पहले 20 हजार और फिर 15 हजार रुपए संतोष से ट्रांसफर करा लिया.
काल कटने के बाद जब उन्होंने अपने बेटे से बात किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने कमरौली थाने पर शिकायत दर्ज कराया. इस संबंध में एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पीड़ित को डराकर 35 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया गया था. जांच प्रक्रिया के बाद धोखाधड़ी में संलिप्त बैंक खाते को फ्रीज कराते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 35 हजार रुपए वापस करा दिया गया है.