उत्तर प्रदेश के मऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने ही रिश्ते के ससुर से शादी कर ली. इसका बकायदा वीडियो भी वायरल हुआ है. 70 साल का बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले अपनी 35 साल की बहू के साथ फरार हो गया था. रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली. इस दौरान गांव के भी काफी लोग खासकर युवा मौजूद रहे और वीडियो बनाते रहे.
मंदिर के बगल में ही स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने भीड़ देखी तो वो भी पहुंच गए. हैरानी की बात ये थी कि पुलिस वालों ने भी इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया. कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इस शादी पर आपत्ति जताई. तरह तरह के कमेंट किए. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को पांच बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है. महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों का अफेयर कब शुरू हुआ, किसी को भी भनक नहीं लगी. दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रपंच का पता चला था. मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है. 70 साल का हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है. रिश्ते में बहू लगने वाली आधी उम्र की विवाहिता से उसकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है.
जयमाला पहनाई
10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए. परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है. फिर अचानक से रविवार को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे महिला सिर पर चुनरी डालकर दुल्हन बनी खड़ी है. सभी उसके बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पालिथीन से दो जयमाला निकाली. एक जयमाला खुद ली और दूसरी दुल्हन बनी महिला को दी. फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली.
महिला की मांग सिंदूर से भरी
पहले से ही महिला की मांग में सिंदूर लगा था. उसी के ऊपर बुजुर्ग ने भी अपने थैले से सिंदूर निकाला और महिला के माथे पर सभी के सामने लगा दिया. इस दौरान आसपास खड़े युवा दोनों को राय भी देते रहे. कोई महिला को बुजुर्ग का पैर छूने के लिए कहता रहा तो कोई फोटो के लिए पोज बनाने की बातें करता रहा. मौके पर मौजूद लगभग सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में पूरी शादी को कैद करते रहे. बुजुर्ग ससुर और आधी उम्र की रिश्ते में बहू लगने वाली महिला की शादी को देखने के लिए मंदिर पर काफी भीड़ जुटी तो पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने किसी प्रकार की रोकटोक अपनी तरफ से नहीं की.