-Ad-

Shoaib Bashir Replacement Liam Dawson: शोएब बशीर की जगह इंग्लैंड टीम में आया 35 साल का स्प‍िनर, 8 साल बाद मिला मौका, देखें आंकड़े

Shoaib Bashir Replacement Liam Dawson: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट होना है. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के इस चौथे टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर की जगह स्प‍िनर ल‍ियाम डॉसन को शामिल किया गया है. शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा के एक शॉट को अपने फॉलोथ्रू में रोकते हुए इंजर्ड हो गए थे.

Advertizement

इंग्लैंड की सेलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया. ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस टेस्ट के ल‍िए शोएब बशीर की जगह खेलने कौन उतरेगा, इस बात को लेकर कई दावेदार थे, लेकिन अंत‍िम मुहर लियाम डॉसन के नाम पर लगी.

शोएब बशीर का लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली फ्रैक्चर हो गई थी. 35 साल के डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. अब वो अपने टेस्ट करियर में तीन मैचों के बाद एक बार फिर वापसी करेंगे. उन्होंने हैम्पशायर के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 2023 और 2024 में लगातार दो बार PCA प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं.

इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा- लियाम डॉसन इस मौके के हकदार हैं. उन्होंने काउंटी चैम्प‍ियनश‍िप में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है और हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं तेज गेंदबाज सैम कुक और जैमी ओवरटन अब काउंटी चैम्प‍ियनश‍िप खेलने के लिए अपनी-अपनी घरेलू टीमों में लौट गए हैं.

कौन हैं ल‍ियाम डाउसन?
35 साल के ल‍ियाम डाउसन की बात की जाए तो उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उनके नाम 7 विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू द‍िसंबर 2016 में भारत के ख‍िलाफ चेन्नई में किया था. यह वही टेस्ट मैच था, जहां करुण नायर ने 303 नाबाद रनों की पारी खेली थी. ल‍ियाम ने उस मुकाबले में 29.4 ओवर्स में 153 रन देकर 1 विकेट हास‍िल किया था. यह विकेट रवींद्र जडेजा का था. वहीं ल‍ियाम का आख‍िरी टेस्ट जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ नॉटिंघम में था. वहीं 6 वनडे में उनके नाम 5 विकेट तो 14 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 11 विकेट झटके हैं.

मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम: बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,

Advertisements