सीकर: शहर के कोतवाली थाना इलाके में शनिवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक के फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक राहुल शर्मा (35) पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी पोलो ग्राउंड सीकर है. मृतक युवक राहुल शर्मा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था.
इसके अलावा वह सुबह के समय अखबार बांटने का काम भी करता था. सुबह अखबार बांटने का काम करने के बाद वह घर गया और कमरें में फांसी के फंदे पर झूल गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements