छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान हो रहे हैं. आज मतदान का आखिरी चरण है. सुबह से ही वोटिंग सेंटर्स पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं, बालोद जिले से लोकतंत्र के मतदान पर्व पर बेहद ही खूबसूरत तस्वीर बालोद से आई है, जब 105 साल की बुजुर्ग पुरातन बाई हाथों डंडी लिए हुए, धीरे-धीरे लड़खड़ाते हुए कदमों से एक महिला के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंची. पुरातन बाई ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से कहा कि मैंने अपना फर्ज पूरा किया. अब आपकी बारी है. मतदान करिए. गांव की सरकार चुनिए.
सबसे वरिष्ठ मतदाता बनी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. युवा वर्ग के साथ बुजुर्ग भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गुरुर ब्लॉक के तार्री मतदान केंद्र में 105 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान करके लोगों बड़ा संदेश दिया. जिले में हुए अब तक मतदान में सबसे वरिष्ठ मतदाता बनी महिला बुजुर्ग पुरातन बाई बनी हैं. आधार कार्ड के जन्म तिथि अनुसार बुजुर्ग महिला का जन्म तिथि 19 जून 1920 बताई जा रही है. मतदान के बाद बुजुर्ग महिला ने अमिट स्याही दिखाकर की सभी से मतदान की अपील.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025