गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 24 घंटे में 4 हादसे, गौरेला में ट्रक को जोरदार टक्कर, मरवाही में खड़ी पिकअप वाहन को उड़ाया

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है, जहां 24 घंटे में 4 हादसे हुए हैं और 3 लोग घायल हुए हैं. आज शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा गौरेला के मथुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां ट्रेलर ने खड़ी स्कूल बस और क्लोरीन से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. दूसरे हादसे में गिरवर गांव में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी, जिससे शहडोल रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और यातायात को सामान्य करने में लगी हुई है.

Advertisement

 

कल शुक्रवार को भी टिकठी ग्राम के पास सब्जी लोड पिकअप वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें पिकअप पलट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में सवार ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए थे. इसके अलावा, गौरेला से मरवाही जा रहे एक मिनी बस भी पिपरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 20 से 25 सवार यात्री बाल-बाल बच गए और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं.

लगातार जिले में बढ़ रहे हादसों से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं और यातायात विभाग इन हादसों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एमबीपीएम प्राइवेट कंपनी की ट्रेलर वाहन कोयला लेकर लगातार तेज रफ्तार से गुजर रही है, जिन ट्रेलरों पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगाने में असफल है.

 

Advertisements