कांकेर । कांकेर कोतवाली अंतर्गत ग्राम नारा के रामलीला मंडली भवन से 8 लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. और एक चोर फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से मिले एक चोर की पहचान कर उस तक पहुंचा गया तब पूरी चोरी का खुलासा हुआ.
मंडली अध्यक्ष तोरण कुमार सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते बताया था कि 2 अक्टूबर की रात श्रीरामलीला मंडली भवन का ताला तोड़कर भवन के अंदर आलमारी को तोड़कर 8 लाख रुपए चोरी कर लिया गया.
अध्यक्ष ने एक सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे थे. जांच करते पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज, टावर डंप के आधार पर चोरी में शामिल संतोष कुमार दहिया उर्फ टिरली (47) निवासी संतोषी वार्ड थाना बोधघाट जगदलपुर और नरसिंह कश्यप निवासी मेटगुड़ा थाना बोधघाट जगदलपुर की जानकारी जुटाई. इसके बाद संतोष दहिया को घेराबंदी कर जगदलपुर से पकड़ा.
भनक लगते ही नरसिंह कश्यप अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया. संतोष दहिया से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया नारा के दो युवक उमाकांत जैन (28) और प्रहलाद सिन्हा उर्फ पप्पू (31) अलग-अलग मामले में जेल में बंद थे. इसी दौरान दोनों से जेल में दोस्ती हुई थी, जिसके बाद जेल से छुटने पर घटना को अंजाम दिया.