हनुमानगढ़ : जिले के रावतसर में शुक्रवार को एक व्यापारी के कर्मचारी मदनलाल से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि व्यापारी की दुकान में काम करने वाला का एक कर्मचारी भी शामिल था.
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि 29 जून 2025 को व्यापारी रायसिंह सुथार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दुकान से घर जा रहे थे. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उनकी पत्नी की आंखों में मिर्ची डाल दी. इसके बाद उनसे चार लाख रुपए और मोबाइल लूट लिया.
थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं. पुलिस ने आस पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने जगदीप सिंह, प्रमोद, सुखविंदर सिंह उर्फ निक्का सिंह और व्यापारी की दुकान में काम करने वाले मदनलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में पता चला कि 28 जून को प्रमोद कुमार और जगदीप सिंह ब्रेजा गाड़ी से सीकर आए थे. वहां से उन्होंने शादी में जाने का बहाना बनाकर थार गाड़ी किराए पर ली. मदनलाल ने व्यापारी के दुकान से निकलने की जानकारी दी. इसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई थार और ब्रेजा गाड़ी को जब्त कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.