जांजगीर चांपा:जिले शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. भैंसतरा गांव में खेलते खेलते तालाब नुमा डबरी में डूबने से एक साथ 4 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का है. बलौदा पुलिस ने सभी बच्चों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
भाई-बहन समेत 4 दोस्त की मौत:गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद सन्नाटा पसर गया है. सभी बच्चे 4 से 9 साल के बीच के थे. इनमें से 2 बच्चे भाई-बहन भी थे. वहीं बाकी 2 लड़कियां दोस्त थीं. शनिवार को 12 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद ये चारों बच्चे गांव के घटोली डबरी की तरफ खेलने गए थे.
एक बच्चे का शव तैरता दिखा:बताया जा रहा है कि, दोपहर 3 बजे के आसपास ग्रामीण ने घटोली डबरी में एक बच्चे का शव तैरते देखा। उसने परिजन को इसकी सूचना दी. जैसे ही ये बात गांव में फैली बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. एक शव को बाहर निकालकर बाकी तीन बच्चों की भी तलाश की गई. इस दौरान तीनों बच्चे डबरी के अंदर पानी में ही मिले.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया: ग्रामीण सभी बच्चों को लेकर सीएचसी बलौदा पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार भागीरथी कश्यप अपने स्टाफ के साथ सीएचसी पहुंचे। मृतकों के पंचनामा की कार्यवाही की गई और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.