Left Banner
Right Banner

कार के सीक्रेट चेंबर में मिले 4 करोड़ कैश:सीट के नीचे छिपाए थे 500-500 के बंडल, खैरागढ़ में पकड़े गए गुजरात के 2 युवक

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर 15 अगस्त से पहले देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वाहनों की चेकिंग पुलिस कर रही है. इसी दौरान खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस को स्कॉर्पियो कार से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, जो 4 करोड़ से भी ज्यादा है.

चेकिंग के दौरान कार में सवार रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका था. पुलिस ने इस दौरान आयकर विभाग को सूचना दी. खैरागड़ थाना पुलिस ने कैश और कार को जब्त कर लिया है.

गुजरात के रहने वाले दोनों कार सवार

नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरागढ़ थाना पुलिस ने इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन कार को रोका. जब कार रुकी तो पुलिसकर्मियों के सामने कार सवार लोगों के व्यवहार और परिस्थिति संदिग्ध लगी. पूछताछ में पता चला कि कार में सवार गुजरात के वड़ोदरा निवासी पटेल पारस (36) और गुजरात के पाटन निवासी अक्षय पटेल (30) हैं.

कार की तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने एक गुप्त खांचे चेंबर से चार करोड़, चार लाख, पचास हजार (4,04,50,000) रुपये श बरामद हुआ. वहीं, कार की कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई. बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नकदी और वाहन को जब्त कर लिया.

Advertisements
Advertisement