नगरीय एवं आवास विभाग द्वारा व्यावसायिक कार्यों और रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरों में आने वाले गरीब परिवारों को मात्र पांच रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा रही है।
191 रसोई केंद्र संचालित
मध्य प्रदेश में सात अप्रैल 2017 को दीनदयाल रसोई के नाम से प्रारंभ योजना का तीन चरणों में विस्तार किया गया है। वर्तमान में 124 नगरीय निकायों में 191 रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें 166 स्थायी और 25 चलित रसोई केंद्र हैं। योजना में अब तक चार करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
संस्था को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान
बता दें, विभाग द्वारा दीनदयाल रसोई योजना संचालित करने वाली संस्था को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में 25 चलित रसोई केंद्रों के लिए सुसज्जित वाहन विभाग द्वारा नगरीय निकायों को दिए गए हैं।
छह धार्मिक नगरों में भी स्थापित है दीनदयाल रसोई
प्रदेश के छह धार्मिक नगरों मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा और अमरकंटक में भी रसोई केंद्र की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 16 नगर निगमों में 58 स्थायी रसोई केंद्र, 99 नगरपालिका परिषद में 99 स्थायी रसोई केंद्र और नौ नगर परिषदों में नौ स्थायी रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं।