एक घर में मिलीं 4 लाशें… 3 बेटियों का गला घोंटा, फिर खुद फांसी लगा दी जान; मां ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन मासूम बेटियों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी होते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement1

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में मंगलवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका तेज कुमारी (29) बस चालक विकास की पत्नी थी. उसने अपनी सात साल की बेटी गुंजन, दो साल की किट्टू और पांच माह की बेटी मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.’

महिला ने उठाया खौफनाक कदम

घटना के समय उसका पति घर के बाहर सो रहा था. पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह और तनाव से जूझ रहा था. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच बीते 24 घंटे से बातचीत तक नहीं हो रही थी. सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आई कि तेज कुमारी अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती थी और उन्हें शहर में पढ़ाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इसका विरोध किया.

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मानसिक तनाव ने भयावह रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह, मानसिक दबाव और आर्थिक संकट को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

ग्रामीणों ने बताया कि परिवार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा था. इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement