Love Marriage के 4 महीने बाद सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सौम्या और सिपाही अनुराग सिंह की चार महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या को ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलनी पड़ी. बताया जा रहा है कि अनुराग के परिजन दहेज को लेकर नाराज थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी. इसके चलते उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था.

परिजनों के दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था. यही नहीं अनुराग अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था. सिपाही का परिवार थाने परिसर में ही रहता है, इसके बावजूद यह त्रासदी किसी की नजर में नहीं आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सौम्या का वायरल वीडियो भी जांच का अहम हिस्सा बन सकता है.

Advertisements