सक्ती मर्डर केस में 4 आरोपी और गिरफ्तार:अब तक 3 महिला समेत 13 की गिरफ्तारी,पानी बंटवारे को लेकर पूर्व-पंच को नग्न कर पीटा था

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बगरैल गांव में पानी के बंटवारे को लेकर हुई पूर्व पंच की हत्या के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को 3 महिलाओं सहित 4 नए आरोपी पकड़े गए। इससे पहले 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।

घटना 10 अगस्त की रात की है। आरोपियों ने 45 वर्षीय सर्वेदास महंत को घर से बाहर खींचा। उन्हें नग्न कर पूरे गांव में घसीटा। लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के बेटे विमल दास महंत पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव में करवाया था सरकारी बोरवेल

पुलिस के मुताबिक, सर्वेदास महंत ने 2023 में पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल करवाया था। इसी बोरवेल से पानी के बंटवारे को लेकर मृतक और उनके दूर के रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था। घटना के दिन सर्वेदास बोर का स्टार्टर बदलकर पंप चालू कर रहे थे।

तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने सर्वेदास पर हमला कर दिया। सर्वेदास पानी की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी हमला करते रहे। डर के कारण ग्रामीण घरों में दुबके रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जानिए पुलिस ने क्या कहा?

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। पहले चरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद शनिवार को 3 महिलाओं समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisements
Advertisement