सटोरिए को पकड़ने गई पुलिस के पीछे 4 पालतू-डॉग्स छोड़े:पहले कुत्तों को काबू किया, फिर आरोपी को पकड़ा; घर में खिलाता था सट्टा

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सटोरिए को पकड़ने गई पुलिस के पीछे आरोपी ने अपने 4 पालतू कुत्तों को छोड़ दिया और खुद भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस ने स्ट्रे डॉग फाउंडेशन की टीम की मदद से पहले सभी डॉग्स को कंट्रोल किया फिर आरोपी की गिरफ्तारी की। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवाहर नगर वार्ड के मेटगुड़ा में प्रेम सिंह परिहार (59) अपने घर में ही सट्टा खिलाता है। पर्ची में एंट्री करता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस उसे पकड़ने गई थी। वहीं जब जवान घर पहुंचे और गेट खोलकर अंदर जा रहे थे। इतने में आरोपी बाहर आ गया।

उसने पुलिस को देखकर अपने घर में पाले हुए 4 खूंखार कुत्तों को पुलिस पर छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस किसी तरह कुत्तों के अटैक से बची। जिसके बाद डॉग फाउंडेशन के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया। 3 सदस्य पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से चारों कुत्तों को कंट्रोल किया।

आरोपी को भेजा गया जेल

जिसके बाद पुलिस घर में घुसकर आरोपी को पकड़ी। उसके पास से 13 हजार रुपए नगद और सट्टा पर्ची भी बरामद की गई है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement