Left Banner
Right Banner

अमरवाड़ा में 2.6 करोड़ की लागत से बनेगा 4 उप स्वास्थ्य केंद्र, सांसद बंटी साहू ने किया भूमिपूजन

छिंदवाड़ा : अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले चार उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन किया.उप स्वास्थ्य केंद्र भवन अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया राजगुरु, हिर्री, लहगडुआ, राफा में 65,65 लाख की लागत से बनाए जाएंगे.

उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि अमरवाड़ा विकास में पिछड़ा रहा है यहां आदिवासी भाई, बहन बड़ी संख्या में रहते हैं, और क्षेत्रफल की दृष्टि से भी अमरवाड़ा बड़ी विधानसभा है गांव गांव में स्वास्थ्य की सुविधा मिले मुख्यमंत्री जी से मैंने और विधायक कमलेश शाह जी ने बात की.

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने विधानसभा चुनाव के समय अमरवाड़ा के विकास के लिए कहा था और उसके बाद क्षेत्र में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि मुख्यमंत्री जी ने अकेले अमरवाड़ा विधानसभा को 24 स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है इन स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लोगों को गांव में ही स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी.

सांसद ने कहा की विधायक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री जी ने विकास के लिए 15 करोड़ की राशि अलग से दी है अमरवाड़ा में पानी को लेकर शक्कर पेंच परियोजना के माध्यम से 4 हजार 424 करोड़ की योजना बन रही है.सांसद ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी लगातार विकास के काम कर रहे हैं.

इस अवसर पर विधायक कमलेश शाह ने कहा सांसद बनने के बाद बंटी विवेक साहू जी द्वारा जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं केंद्र में मंत्रियों से मिलकर और प्रदेश में मुख्यमंत्री जी हो या अन्य विभागों के मंत्री उनसे मिलकर निरंतर विकास के काम करवाने में लगे हुए.

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक कमलेश शाह,भाजपा के जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, मंडल अध्यक्ष, सचिन गोल्डी नेमा, रामनारायण धुर्वे, विनोद चंद्रवंशी, खुश नयन सूर्यवंशी, संतोष साहू, शैलेंद्र पटेल और अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement