मनेंद्रगढ़ के नागपुर में एक हफ्ते में 4 चोरी:पुलिस चौकी के पास 4 दुकानों के ताले टूटे, व्यापारियों में नाराजगी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नागपुर चौराहे पर स्थित दुकानों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक हफ्ते में चार दुकानों में चोरी की वारदातें सामने आई हैं। सबसे ताजा घटना शुक्रवार (12 सितंबर) रात की है

शुक्रवार को चोरों ने सुग्रीव किराना एवं हार्डवेयर स्टोर का ताला तोड़ा। दुकान के मालिक दधीबल साहू के गल्ले से 3500 रुपए नगद, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गए। इसी रात हारून बिरयानी सेंटर से भी 250 रुपए की चोरी हुई।

रविवार (14 सितंबर) को प्रसाद मेडिकल स्टोर से 1500 रुपए की चोरी हुई थी। एक अन्य जनरल स्टोर में भी इसी तरह की वारदात हुई। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश युवक टॉर्च लेकर दुकान में घुसता और नगदी लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है।

सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं

व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चौकी को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले भी कई चोरियां हुईं, लेकिन एक भआरोपी नहीं पकड़ा गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी

इस संबंध में नागपुर हाईवे चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। वारदात में शामिल सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisement