‘गोद ली हुई’ 4 साल की बेटी की हत्या, शव दफनाने से पहले पहुंची पुलिस, दंपती गिरफ्तार

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के ‘गोद ली हुई’ 4 साल की बेटी की हत्या करने के एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दंपती ने छह महीने पहले बच्ची को गोद लिया था.

Advertisement

दरअसल, जिले के सिल्लोड निवासी और आरोपी फौजिया शेख (27) और उसके पति फहीम शेख (35) ने अपनी बच्ची का मौत के बाद अंतिम संस्कार जल्दबाजी में करने का प्रयास किया. इसकी स्थानीय लोगों को भनक लग गई. अंदेशा हुआ कि किसी अपराध को दबाने की कोशिश हो रही है.

उसी इलाके के किसी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मौत किसी बीमारी या किसी स्वास्थ्य संबंधी स्थिति जैसे किसी प्राकृतिक कारण से नहीं हुई है, बल्कि उसे मारा गया है. हालांकि, दंपती उस बच्ची को बुधवार सुबह करीब 3 बजे उप-जिला अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और फौजिया और फहीम को आयत के शव को दफनाने से रोक दिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सिल्लोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “पोस्टमार्टम में बच्ची के शरीर पर कई चोटें पाई गई हैं. फौजिया ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को पीटती थी. हमने दंपती पर हत्या का मामला दर्ज किया है, साथ ही हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने बच्चे को कानूनी तौर पर गोद लिया था?” सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गुरुवार शाम को बच्चे को दफना दिया गया. आरोपी माता-पिता को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisements