आगरा से अगवा हुआ 4 साल का आर्यन ग्वालियर में मिला: आरोपी पति-पत्नी ने बताई चौंकाने वाली वजह..

 आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से अगवा आर्यन को ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाला है। चार साल के मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर ले आया था।

सोमवार को पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया। इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी साथ ले गई।

कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी। काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले आया।

200 सीसीटीवी खंगाले

केस को तत्काल हल करने पर ग्वालियर पुलिस की तारीफ हो रही है। ग्वालियर पुलिस ने बच्चे का पता लगाने के लिए दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बच्चे को बरामद किया और चुराने वाले दंपति को गिरफ्तार कर आगरा पुलिस को सौंप दिया।

Advertisements
Advertisement