Madhya Pradesh: पन्ना जिले में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में जिले में 95.3 मिमी (3.8 इंच) बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक कुल 574.3 मिमी (22.6 इंच) वर्षा हो चुकी है.
बारिश के कारण क्षेत्रीय नदियां और नाले उफान पर हैं.
हरसा बगौहा नाले में उफान के कारण सब्दुआ, नहरी, भापतपुर, झिन्ना सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है। शाहनगर क्षेत्र में एक दुर्घटना में देवरा नाला पार करते समय एक ऑटो पलट गया। इसमें सवार चार नाबालिग बह गए। तीन बच्चे पेड़ के सहारे बच गए और देर रात घर पहुंचे, लेकिन एक अभी भी लापता है। लापता बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.
पन्ना नगर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। डायमंड चौराहा, गुल्लाईची मोहल्ला, पहाड़कोठी और पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में पानी घरों में घुस गया है. लोगों का घरेलू सामान भी भीग गया है.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा अलग-अलग है। अजयगढ़ में सर्वाधिक 190.2 मिमी, पन्ना में 139.0 मिमी, अमानगंज में 110.0 मिमी, गुनोर में 97.0 मिमी, शाहनगर में 88.4 मिमी, पवई में 72.0 मिमी, सिमरिया में 64.9 मिमी और रैपुरा में 57.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.