तलाक के 4 साल बाद इस डायरेक्टर संग जुड़ा समांथा का नाम, शेयर की खास तस्वीर..

समांथा रुथ प्रभु लोगों के बीच एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं, इसकी वजह उनकी हालिया वायरल हो रही तस्वीर है. दरअसल, नागा चैतन्य से तलाक होने के बाद से अब पहली बार एक्ट्रेस के साथ किसी और के नाम की चर्चा की जा रही है. इसकी शुरुआत तब से शुरू की गई, जब एक्ट्रेस पिकलबॉल टूर्नामेंट देखने गई थी, जहां की तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीर में समांथा ‘सिटाडेल हनी बनी’ के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ दिख रही हैं. जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement
समांथा वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच में चेन्नई सुपर चैंप्स टीम की ओनर हैं, 1 फरवरी को जब एक्ट्रेस में देखने गईं, तो उन्होंने मैच के दौरान की तस्वीरें शेयर की. इनमें एक फोटो में समांथा और राज एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे, जिसके बाद से ही फैन्स दोनों के साथ होने की अटकलें लगाई जा रहे हैं. हालांकि, इस अफवाह पर दोनों में से ही किसी ने अपना रिएक्शन नहीं दिया है और न ही इसकी कोई पुष्टि की जा रही है.

‘रक्त ब्रह्मांड’ में कर रहे काम

समांथा और राज की बात की जाए, तो दोनों ने अभी तक एक साथ दो प्रोजेक्ट पर काम किया है, जिसमें से एक सिटाडेल हनी बनी और दूसरी द फैमिली मैन 2 है. इतना ही नहीं बल्कि दोनों अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘रक्त ब्रह्मांड’ में भी एक साथ काम कर रहे हैं. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राज और डीके को लेकर कहा था कि उन्होंने ही मुझे अपने करियर में चैलेंज लेने के लिए इंस्पायर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लंबा सा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस रोलरकोस्टर जर्नी में राज और हिमांक से अच्छे टीममेट की उम्मीद नहीं कर सकती थी.

कौन है राज निदिमोरु ?

फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने कई बेहतरीन फिल्मों पर काम किया है, लेकिन डीके के साथ उनकी जोड़ी ज्यादा फेमस है. राज निदिमोरु और कृष्णा दासराकोथपल्ली (डीके) सिनेमा जगत में काफी फेमस जोड़ी हैं. दोनों ने साथ में सबसे पहली फिल्म ‘शादी’ बनाई जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी. ये एक शॉर्ट फिल्म थी, हालांकि, दोनों को लोगों के बीच पहचान ‘द फैमिली मैन’ के बाद से मिली है. वहीं समांथा की बात करें, तो एक्ट्रेस ने साल 2017 में नागा चैतन्य के साथ शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया. पिछले साल यानी 2024 में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली थी.

Advertisements