उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के रामगढ़ी गांव में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. स्याना तहसील के रसूलपुर चांसी गांव में बारात में शामिल हुए लोगों की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई. करीब 40 लोग उल्टी और लूज मोशन से परेशान हो गए, जिनमें 20 मरीजों को जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज गांव में लगे स्वास्थ्य कैंप में हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
इस घटना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मंजू अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ी गांव से बारात रसूलपुर गई थी. लौटने के बाद लोगों को उल्टी और लूज मोशन की समस्या हुई, जिससे फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है. राहत के लिए 18 डॉक्टरों की टीम लगाई गई और अब स्थिति नियंत्रण में है. चार मरीजों को रेफर किया गया है, जबकि कई स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
40 लोग उल्टी और लूज मोशन से परेशान
इस बीच, फूड सेफ्टी विभाग ने शादी में परोसे गए खाने के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शादी में गाजर का हलवा, रसगुल्ला, पूड़ी और सब्जी परोसी गई थी. दिलचस्प बात यह है कि शादी में दोनों पक्षों के करीब 400 लोग शामिल हुए थे, लेकिन केवल 80 के आसपास ही बीमार हुए, जिनमें दुल्हन पक्ष का कोई व्यक्ति शामिल नहीं था.
फूड सेफ्टी विभाग ने जांच शुरू की
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फूड प्वाइजनिंग का असर सिर्फ बारातियों पर ही क्यों पड़ा. फिलहाल, जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.