गोण्डा: आगामी पांच दिनों के भीतर जनपद गोंडा को 4000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की सूचना जिला कृषि अधिकारी की ओर से सभी किसान भाइयों को दी गई है. यह यूरिया यारा फर्टिलाइजर्स, एच0 क्यू0 आर0 एल0 एवं आई0 पी0 एल0 कंपनी से उपलब्ध कराई जायेगी. जिले के सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर इसका समान रूप से आवंटन कर किसानों को वितरित किया जाएगा.
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खरीदें और इसके लिए अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर खतौनी और आधार कार्ड लेकर जाएं. उन्होंने चेतावनी दी कि धान व गन्ना जैसी फसलों में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग करने से बाद में कीट व रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है.
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि किसी किसान को उर्वरक से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-796594 या मोबाइल नंबर 7839882235 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है.