जबलपुर : संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास 4141 गैंग के सदस्यों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया दिया था जहां धनवंतरी नगर पुलिस ने 4141 गैंग के सदस्यों में नाबालिक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों ने मामूली सी बात को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था जहां घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
घायल ने दी पुलिस को जानकारी
थाना संजीवनी नगर मे हिमांशु सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी शुक्ला नगर माली मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मदनमहल लिंक रोड में शूज हाउस नाम से दुकान संचालित करता है, रात लगभग 12-20 बजे अपने दोस्त अंकित वर्मा के साथ गजरथ कालोनी अरविंद मिश्रा के घर जा रहे थे जैसे ही लाल बिल्डिंग के पास पहुॅचे बाथरूम करने के लिये लाल बिल्डिंग के पास अपनी एक्सिस खड़ी किये दोनों लड़कों ने हम लोगों को बुलाया और बोले कि इतनी रात में बिना कारण घूम रहे हो शराब पीने के लिये पैसों दो.
उसने पैसे देने से मना किया एवं एक्सिस से अरविन्द मिश्रा के घर जा रहे थे, दोनों लड़के मोटर सायकल से ओरवटेक करके यश किराना के पीछे आ गये और हम लोगों की गाड़ी रोके एक लड़का ने चाकू से हमलाकर उसके दाहिने पैर में चोट पहुचा दी दूसरा लड़का अंकित से झूमाझपटी करने लगा वहां पर अरविन्द मिश्रा आकर बीच बचाव करने लगे तभी अंकित से झूमाझपटी करने वाला लडका बोला रोहित पटैल भाग मोहल्ले के लोग आ गये रोहित पटैल बोला कि हर्ष सेन को छोड़ नही तो चाकू से जान से खत्म कर देंगे इस कारण अंकित ने नाबालिकग का छोड़ दिया.पुलिस द्वारा उसे उपचार मेडिकल कॉलेज में कराया गया.रिपोर्ट पर धारा 296,118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
चौकी प्रभारी ने मामले में दी जानकारी
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में लाल बिल्डिंग के पास शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया था जहां पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते नाबालिक सहित रोहित पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
4141 गैंग का लीडर कुख्यात बदमाश सारंग बादशाह की गैंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तिलवारा थाना क्षेत्र के साथ संजीवनी नगर और गढा थाना क्षेत्र में 4141 गैंग के सदस्यों का आतंक है इस गैंग का कुख्यात बदमाश सारंग बादशाह वर्तमान में इंदौर जेल में बंद है और गैंग के सदस्य दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं,
4141 गैंग के दो साथी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रोहित पटेल और उसके साथ नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया था आरोपी रोहित पटेल अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था आरोपियों ने मामूली सी बात को लेकर हिमांशु सोनी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था जहां घटना में घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था जहां पुलिस ने घायल युवा की शिकायत पर आरोपी रोहित पटेल और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है,
4141 गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने पहुंची धनवंतरी नगर चौकी पुलिस,
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक संम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी इस टीम में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम, ASI हृदय नारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक आरक्षक रजनीश यादव कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अहम भूमिका थी.