Vayam Bharat

रविवार को वडोदरा में शुरू होगी 43वीं रथयात्रा: जानिए नो पार्किंग और डायवर्जन, क्या हैं वैकल्पिक इंतजाम ?

भगवान जगन्नाथ की 43वीं रथयात्रा आषाढ़ी बिज को दोपहर 1 बजे वडोदरा शहर में शुरू होगी। रथयात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बड़ौदा हाई स्कूल, बागीखाना पर समाप्त होगी। इसे लेकर वडोदरा सिटी पुलिस कमिश्नर ने ‘नो पार्किंग’ और ‘ट्रैफिक डायवर्जन’ का नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना 7 जुलाई को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक या भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के समापन तक लागू रहेगी.

Advertisement

नो-पार्किंग के संबंध में (सभी प्रकार के वाहनों के लिए)

दिनांक 07/07/2024 दोपहर 1 बजे से एम.एस. यूनिवर्सिटी रोड, कालाघोड़ा सर्कल, बड़ौदा ऑटो मोबाइल (पंचमुखी हनुमान मंदिर), आराधना सिनेमा थ्री रोड्स, फुलबारी नाका तीन सड़क, कोठी चार सड़क, रावपुरा रोड, टॉवर चार रास्ता, जुबली बाग सर्कल से गलत साइड, गांधी टाउन हॉल, प्रताप सिनेमा रॉन्ग साइड, लाल कोर्ट बिल्डिंग तीन सड़क से दायीं ओर मुड़ी, फायर ब्रिगेड चार सड़कें, डांडियाबाजार चार सड़कों पर बाएं मुड़ें, खंडेराव मार्केट चार सड़कों से बाएं मुड़ें भगतसिंह चौक सर्कल से, दाएं मुड़ें, मदनज़म्पा रोड, पाथरगेट पुलिस पोस्ट थ्री रोड्स, जयारन बिल्डिंग चार सड़कें, केवड़ाबाग तीन सड़कें, पैलेसशॉप तीन सड़कें, बगीचा तीन सड़कें, बड़ौदा स्कूल तक सड़क दोनों तरफ के सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से “NO ” पार्किंग जोन” की घोषणा की गई है.

दिनांक 07/07/2024 को दोपहर 1 बजे से रथयात्रा के आगे बढ़ने पर यातायात परिवर्तन काम होता जायेगा। यह उपर्युक्त मार्ग ऊपरी लेन से आने वाला ट्रैफिक रथयात्रा मार्ग पर आता है, उस वक्त इमरजेंसी के लिए पुलिस वाहन ,एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, आपातकालीन वाहन छूट प्राप्त दी गई है.

Advertisements