राजस्थान के 28 जिलों में खुलेंगे 44 नए सरकारी स्कूल: सबसे ज्यादा जयपुर में खोले जाएंगे, भजनलाल सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर: राजस्थान के 28 जिलों में नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. भजनलाल सरकार ने 44 नए स्कूलों की योजना को स्वीकृति जरी कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा 4 स्कूल जयपुर में खोले जाएंगे. स्कूल खुलने के साथ ही इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. प्रदेश के शिक्षा तंत्र को मजबूत करने और ग्रामीण-सुदूर क्षेत्रों तक प्राथमिक शिक्षा को विस्तार देने की दिशा में यह कदम उठाया है. कई बच्चों को पढ़ने के लिए दूर के स्कूलों में जाना पड़ता था और स्कूल ना होने की स्थिति में वे शिक्षा से वंचित रह जाते थे. अब इस फैसले से बच्चों को शिक्षा के अवसर मिलेंगे. इन नए स्कूलों में लेवल-1 के 2 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

जयपुर में 4 स्कूल के अलावा बारां, बाड़मेर और उदयपुर में 3-3 स्कूल खोलने की योजना है. जबकि पाली, जोधपुर, सलूम्बर, डीग, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़ जैसे इलाक़ो में 2-2 स्कूलों को स्वीकृति दी गई है. बीकानेर जिले के कोलायत ब्लॉक में भी नया स्कूल खोला जाएगा.

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, “इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग द्वारा पहले से उपलब्ध शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर किया जाएगा. इस निर्णय से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और पहले से कार्यरत शिक्षकों का समुचित पुनर्विनियोजन भी सम्भव हो पाएगा.”

सरकारी भवन के उपलब्ध होने तक स्कूलों के संचालन के लिए सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे स्कूल संचालन में कोई दिक़्क़त न आए. इसके अलावा जिन स्कूलों में शिक्षकों की अपेक्षा नामांकन कम है, उन स्कूलों से शिक्षकों की अस्थाई प्रतिनियुक्ति कर नए विद्यालयों में लेवल वन शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सम्बन्धित सीबीईओ को निर्देशित किया गया है.

Advertisements