हरदा स्टेशन की 45 दुकानों को हाईकोर्ट से राहत, पटवारी ने जारी किया था अतिक्रमण हटाने का नोटिस

हरदा रेलवे स्टेशन के सौंदर्याकरण में बाधक बताई जा रही 45 दुकानों के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने दुकानदारों को बड़ी राहत दी है। पटवारी ने इन दुकानों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बताते हुए हटाने का नोटिस जारी किया था।

Advertisement1

वीरेंद्र तिवारी और अन्य दुकानदारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि पटवारी ने 13 मई को नोटिस जारी कर दस्तावेज जमा करने के लिए केवल 12 घंटे और निर्माण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया था।

जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में कई आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि पटवारी को याचिकाकर्ताओं के पहले से दाखिल जवाब के अलावा 3 सप्ताह का अतिरिक्त समय देना होगा। याचिकाकर्ताओं के जवाब और दस्तावेजों पर विचार करना अनिवार्य होगा। साथ ही पटवारी को ये जांचना होगा कि उनके पास दुकानदारों को बेदखल करने का कानूनी अधिकार है या नहीं।

दुकानदारों को विरोध के लिए 10 दिन का समय मिलेगा इस दौरान याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। अंतिम आदेश आने पर दुकानदारों को विरोध के लिए 10 दिन का समय मिलेगा। राज्य शासन की ओर से कहा गया है कि कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे 15 दिसंबर 2014 तक सभी दस्तावेज पटवारी के सामने जमा करें।

Advertisements
Advertisement