5.70 लाख की कार पर मिल रहा 45 हजार का डिस्काउंट, माइलेज 26Km से ज्यादा

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैअगर आप अपने लिए एक नई 7 सीटर फैमली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. मारुति अपनी 7 सीटर कार ईको पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. चलिए आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास मिल सकता है. ईको का इस्तेमाल खासकर कमर्शियल ज्यादा किया जाता है. कंपनी ने इस महीने डिस्काउंट को और बढ़ा दिया है.

45 हजार रुपए का डिस्काउंट

कंपनी इस महीने कार पर 45 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसमें एक्सचेंज बोनस, , स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे शामिल है. इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 5.70 लाख रुपए से 6.96 लाख रुपए है. इस कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलता है.

इस एमपीवी में यात्री के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ-साथ आगे की सीटों के लिए प्री-टेंशनर और फ़ोर्स लिमिटर भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडररिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलता है.

2025 ईको फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ आती है

2025 ईको फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ आती है. आगे की सीटें अब बाहर की ओर झुकती हैं. इस कार में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,नया स्टीयरिंग व्हील,एसी और हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल,केबिन एयर फ़िल्टरबैटरी सेवर मोड के साथ डोम लैंपस्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियां मिलती है. इस कार को आप 4 वेरिएंट में खरीद सकते हैं.

Maruti Eeco इंजन

ईको में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है जो 80 बीएचपी और 104.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी में ये 71 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीं इस कार का इंजन अब E20 ईंधन के अनुकूल है जो 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल के मिश्रण को सपोर्ट करता है.

Advertisements