450 अवैध कब्जे हटेंगे, 70 फुट सड़क का रास्ता साफ: बिलासपुर में जल्द चलेगा बुलडोजर..

बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने नागरिकों ने सहमति दे दी है। मानसी लॉज से रपटा तक 450 अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा। इससे पहले नगर निगम ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था।

Advertisement1

पहले चरण में अपोलो चौक से मानसी लॉज तक 127 दुकानें और 13 मकानों का अतिक्रमण हटाया गया। अब दूसरे चरण में मानसी लॉज से अरपा रपटा तक की कार्रवाई चल रही है। अपोलो चौक से रपटा तक 80 फुट चौड़ी सड़क अतिक्रमण के कारण 40 फुट तक सिमट गई थी।

विधायक की मध्यस्थता में नागरिकों ने सहमति दी

विधायक अमर अग्रवाल की मध्यस्थता में नागरिकों ने 70 फुट चौड़ी सड़क के लिए सहमति दी है। कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है। जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा के मुताबिक, नागरिकों की सहमति से कार्रवाई बिना किसी बाधा के चल रही है।

70 फुट चौड़ी सड़क बनेगी

अपोलो चौक से शनिचरी रपटा तक डेढ़ किलोमीटर लंबी और 70 फुट चौड़ी डामर रोड का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग से 3.27 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद बारिश के मौसम के बाद सड़क का निर्माण शुरू होगा।

Advertisements
Advertisement